सारंगढ़ बिलाईगढ़

पुलिस रिमांड में लिए आरोपी शिवा साहू से जप्त की गयी करोडो की सोने चांदी संपत्ति जप्त

सारंगढ़ / सौरभ अग्रवाल के द्वारा दिनांक 09.03.2024 को थाना सरसीवां में शिवा साहू निवासी रायकोना एवं अन्य आरोपियों के विरूद्ध शेयर मार्केट एवं क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर प्रति माह 30 प्रतिशत देने एवं 08 माह पूर्ण होने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर 02 करोड रूपए की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस पर थाना सरसीवां के द्वारा अपराध कमाक 131/2024 धारा 420, 406, 409, 34 120 बी भादवि, 6, 10 छ0ग0 के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि० 2005 दर्ज कर विवेचना किया जा रहा था। विवेचना दौरान शिवा साहू व उसके साथियों के नाम पर अब तक 29 लोगों से करीब 4 करोड़ 30 लाख रुपए के शिकायत प्राप्त हो चुकी है l

शिवा साहू के करोड़ो की संपत्ति जब्त कर अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है l दिनांक 26 2024 को आरोपी शिवा साहू, रमेश साहू और सूर्यकांत को दो दिवस की पुलिस रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ करने पर शिवा साहू के एक्सिस बैंक सरायपाली के लॉकर से नगदी रकम एक करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपए, सोने का जेवर वजन 01 किलो 847 ग्राम कीमती करीब 12559600 रुपए, चांदी के जेवर 01 किलो 441 ग्राम कीमती 123900 रूपये जप्त किया गया है तथा शिव साहू के मौपका बिलासपुर स्थित भवन से नोट गिनने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, लैपटॉप, जमीन संबंधी कागजात, चेक बुक, शिव साहू द्वारा खरीदी गई सोने चांदी की बिल तथा लोगों से धोखा देकर ली गई रकम की बांड पेपर पावती संबंधी कागजात, शिवा साहू के द्वारा रायपुर में रखे होंडा शाइन मोटरसाइकिल एवं रमेश साहू के ग्राम रायकोना में रखें रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है जिन्हें विधिवत कार्यवाही पश्चात पुनः न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button