
बरमकेला थाना को चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा वाटर प्यूरीफायर व वॉटर कूलर दिया गया । जिसका उद्घाटन थाना प्रभारी ASI विजय गोपाल जी के हाथों हुआ । विजय गोपाल जी ने कहा की इससे आगंतुकों व जवानों को शुद्ध व शीतल पेय जल मिलेगा, मौके पर चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के रीजनल मैनेजर कुमार अमन, छेत्रिय व्यवस्थापक चंद्रपाल श्रीवास, ब्रांच मैनेजर अजीत कुमार, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर सतीश सनम बाघ तथा थाना से कांस्टेबल सियाराम कोरस, कन्हैया चौहान, दिनेश चौहान, मिंनकेतन पटेल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


