
बरमकेला – जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार ने देर रात कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी कर दिया जिसमें बरमकेला ब्लाक के चारो क्षेत्र के प्रत्याशी के नामों का भी घोषणा कर दिया है जिसमें सबसे हाट सीट क्षेत्र क्रमांक 3 से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद पटेल के भतिजा बहू लक्ष्मी पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है। ताराचंद पटेल पिछ्ले चुनाव में ज़िला पंचायत सदस्य के लिये अपना भाग्य आजमा चुके हैं जिसमें बहुत कम करीब 40, बोटों से जीत का स्वाद चखने से चुके गये थे। ऐसे में इस चुनावमें उनके लिये सुनहरा अवसर था परन्तु महिला के लिये आरक्षित होने पर अपने भतिजा गोपाल पटेल की धर्मपत्नी लक्ष्मी पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है।अब देखना होगा की एक तरफ अभिलाषा नायक जो जिला पंचायत सदस्य रह चुके कैलाश नायक की धर्मपत्नी हैं और दूसरी तरफ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद पटेल की भतिजा बहू गोपाल पटेल की धर्मपत्नी पत्नी लक्ष्मी पटेल। दोनों के बीच मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होने की उम्मीद है। लोगों में भारी जिज्ञासा है की मुकाबला कैसा रहेगा दोनों के लिये वर्चस्व की लड़ाई है। लक्ष्मी पटेल बिक्रमपाली के बहुत ही व्यवहारशील व्यक्ति कोतरा के पूर्व सरपंच नन्दलाल पटेल उर्फ़ कन्हाई पटेल की बड़ी बहू हैं। कन्हाई पटेल दुध के व्यवसाय में भी बहुत प्रसिद्ध रहे हैं । कुल मिलाकर क्षेत्र क्रमांक 3 का मुकाबला अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है आगे जनता जनार्दन किसे अपना आशीर्वाद देकर ज़िला पंचायत सदस्य के रुप में सारंगढ़ -बिलाईगढ के प्रथम जिला पंचायत का अंग बनाती है देखने वाली बात होगी।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला अध्यक्ष श्री अरूण मालाकार व जिला संयोजक श्री पुरषोत्तम साहू द्वारा जिला पंचायत सदस्य हेतु कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशीयों के सूची जारी किया,क्षेत्र क्रमांक 05 एवं 06 को होल्ड रखा है बाकी सूची निम्नानुसार है-
01 श्रीमती अनिता पात्रे
02श्री पवन कुमार अग्रवाल
03श्रीमती लक्ष्मी पटेल
04श्रीमती परिणीता सिंह बरिहा
05 HOLD
06 HOLD
07श्री बिनोद भारद्वाज
08श्री मनमोहन सिंह पटेल
09श्री अरूण मालाकार
10श्रीमती मुद्रीका बाई साहू
11श्रीमती दौपदी मरावी
12 श्रीमती सुशीला साहू
13श्रीमती गीता टंण्डन
14श्रीमती नंदकुमारी साहू


