छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

शासकीय भूमि को अवैध कब्जा को लेकर तहसीलदार ने दिया मोहलत, नहीं मानने पर होगी बेदखली की कार्रवाई

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोबरसिंह में शासकीय भूमि को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। ग्राम के निवासी एवं पत्रकार अजय कुमार साहू ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों द्वारा शासकीय भूमि को अवैध रूप से खरीदा-बेचा जा रहा है। इस मामले की शिकायत पहले ही राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन से की गई थी, जिस पर आवश्यक कार्यवाही भी की जा चुकी है। बावजूद इसके संबंधित भूमि पर कब्जा नहीं छोड़ा गया।

इसी विवाद को लेकर तहसीलदार महोदय कोमल साहू ने 17 सितंबर 2025 को दोनों पक्षों को बुलाकर बैठक की। बैठक के दौरान तहसीलदार ने साफ निर्देश दिए कि दो दिनों के भीतर भूमि से कब्जा हटाया जाए अन्यथा राजस्व विभाग द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान लक्ष्मी नारायण पटेल समेत अन्य लोगों को भी चेतावनी दी गई कि यदि आदेश का पालन नहीं किया गया तो बेदखली की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, शिकायतकर्ता अजय कुमार साहू ने थाना प्रभारी बरमकेला को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि लक्ष्मी नारायण पटेल ने उनके प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि तहसीलदार की बैठक से लौटते समय लक्ष्मी नारायण पटेल ने खुलेआम कई लोगों के सामने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। साहू ने अपनी शिकायत में आशंका जताई है कि पटेल कभी भी उनके साथ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।

अजय कुमार साहू ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए लक्ष्मी नारायण पटेल के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में उनके साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

तहसीलदार कोमल साहू ने स्पष्ट किया है कि प्रशासन कानून के दायरे में रहकर ही काम करेगा। यदि तय समय में कब्जा नहीं हटाया गया तो राजस्व विभाग बेदखली की कार्यवाही अमल में लाएगा। इससे स्पष्ट है कि प्रशासन अब किसी भी तरह की लापरवाही या टकराव की स्थिति को बर्दाश्त नहीं करेगा।

इस पूरे मामले ने ग्राम और आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि विवाद जल्द नहीं सुलझा तो माहौल और बिगड़ सकता है। प्रशासन की सख्ती से अब उम्मीद जताई जा रही है कि विवाद का निपटारा शीघ्र ही होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button