सरकारी महाविद्यालय बरमकेला के छात्र देव कुमार चौहान ने पास की UGC-NET परीक्षा, छठवें प्रयास में मिली सफलता

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत डभरा (पारा बेलटिकरी) निवासी देव कुमार चौहान ने कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास के बल पर यूजीसी नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। यह परीक्षा जून 2025 में संपन्न हुई थी, जिसका परिणाम हाल ही में घोषित किया गया है।
देव कुमार चौहान ने शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ अंतर्गत डॉ. शक्राजीत नायक शासकीय महाविद्यालय बरमकेला के राजनीति शास्त्र विभाग से स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई की। एमए अंतिम वर्ष में उन्होंने 80.75% अंकों के साथ विश्वविद्यालय की प्रवीण्य सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
देव के पिता रामदुलार चौहान मजदूरी करते हैं और माता फुलबासेन चौहान गृहणी हैं। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा अपने गांव बेलटिकरी से प्राप्त की, माध्यमिक शिक्षा डभरा से, और 12वीं कृषि संकाय में मोना मॉडर्न स्कूल बरमकेला से 83.8% अंकों के साथ पास की।
देव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर पटेल, भौतिकी विभाग के धनंजय बरेठ, लैब अटेंडेंट अजय श्रीवास, और YouTube के शिक्षक प्रद्युम्न सर सहित सभी गुरुजनों व मित्रों को दिया। उन्होंने बताया कि बिना कोचिंग के, केवल आत्म-अध्ययन, YouTube और Google की मदद से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
देव का मानना है कि ठोस संकल्प, संयम और निरंतर प्रयास से कोई भी कठिन परीक्षा पास की जा सकती है। उनकी यह उपलब्धि उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं।


