सोमवार देर रात वह रायपुर पहुंचे और सीएम विष्णुदेव साय से मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की.
आज वे सुबह 10 बजे मंत्रालय में कृषि और ग्रामीण विकास विभाग की बैठक लेंगे.
इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री विजय शर्मा और रामविचार नेताम भी शामिल होंगे.
बैठक के बाद शिवराज सिंह चौहान अंबिकापुर जाएंगे,
जहां वे प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण कार्यक्रम में भाग लेंगे.
इस दौरान वे हितग्राहियों को आवास की चाबियां सौंपेंगे और 51 हजार नवनिर्मित आवासों के लिए गृह प्रवेश कराएंगे.
कार्यक्रम में वे स्व-सहायता समूह की लखपति दीदियों को सम्मानित भी करेंगे.
धान की नीलामी और प्राइज मैचिंग आज से फिर शुरू
छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर खरीदे गए 32 लाख मीट्रिक टन अतिशेष धान की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है,
पहले चरण में 8 लाख मीट्रिक टन धान की ही नीलामी हो सकी है. अब दूसरे चरण की नीलामी और रेट मैचिंग आज से शुरू होगी.
मार्कफेड के मुताबिक, अब तक 6700 स्टैक (लगभग 8 लाख मीट्रिक टन) धान की नीलामी हो चुकी है और खरीदारों ने उठाव भी शुरू कर दिया है.
एक स्टैक (1200 क्विंटल) धान की बोली अनिवार्य है. शासन ने विक्रय दरें तय की हैं
इस साल प्रति क्विंटल 3100 रुपए की दर से धान खरीदी गई थी और 32 लाख मीट्रिक टन धान का समर्थन मूल्य लगभग 9 हजार करोड़ रुपए है.
केंद्रीय व राज्य पूल के लिए कुल 125 लाख मीट्रिक टन धान का निराकरण होना है, जबकि अतिशेष धान की नीलामी जारी है.


