
*भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग के मंशानुरूप देंगे अपनी सेवाएं*
बरमकेला।भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निक्षय मित्र बनाने का निर्देश दिया गया है।जिसके परिपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एफ.आर.निराला के निर्देश पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष एवं समाजसेवी रतन शर्मा को “*निक्षय मित्र*”के रूप में महत्वपूर्ण जबाबदेही सौपी गयी है।ताकि भारत सरकार और राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मंशानुरूप टीबी रोगियों की पहचान और पंजीकरण,दवा एवं उपचार के साथ ही आर्थिक सहयोग के साथ सही ढंग से देखभाल हो सकेगा।इस दिशा में निक्षय मित्र के रूप में अपनी सेवाएं देते हुए विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अवधेश पाणिग्राही के मार्गदर्शन एवं अन्य डॉक्टरों की मौजूदगी में रतन शर्मा ने अपना उत्तरदायित्व निभाते हुए अपनी सेवाएं शुरू कर दी है और एक तपेदिक मरीज की उपचार का भी बीड़ा उठाया है।
गौर तलंब है कि रतन शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अनेकानेक सेवा कार्य किये गए।इसके अलावा रक्तदान शिविर,नेत्र शिविर,निःशुल्क चिकित्सा शिविर सहित अनेक आयोजन किये जा चुके है।इसके अलावा जिला स्तरीय रेडक्रास सोसायटी के सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण सुझाव एवं कार्य किये गए हैं।जिसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी जिम्मेदारी देते हुए चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा को निक्षय मित्र बनाया गया है।उम्मीद है भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मंशानुरूप इस कार्य में वे खरा उतरेंगे।


