
कांकेर से गृहग्राम भेजा गया पार्थिव शरीर, IG बोले- नक्सल खात्मे के लिए तेज होगी मुहिम
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान को श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के कांकेर में रविवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद बस्तर फाइटर आरक्षक रमेश कुरेटी को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान बस्तर IG, कांकेर SP और BSF के अधिकारी मौजूद रहे। शहीद जवान को पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में अंतिम सलामी देकर जवान का पार्थिव शरीर उसके गृहग्राम ले जाया गया।
दरअसल, छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के हिदूर के जंगलों में


