
बरमकेला नगर पंचायत सामान्य महिला सीट और सूची में पुरुष प्रत्याशी का नाम
प्रदेश कांग्रेस की ने नगर पंचायत अध्यक्षों की सूची जारी
रायपुर/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भले ही देर से ही सही अंततः नगर पंचायत अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है सूची वायरल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस के उक्त सूची को लेकर चर्चा गम है जहां एक और बरमकेला नगर पंचायत सामान्य महिला सीट सुरक्षित है तो सूची में प्रदेश कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का नाम पुरुष प्रत्याशी के नाम से जारी किया है या तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी किया बड़ी लापरवाही है या प्रदेश कांग्रेस कमेटी अपनी महिला प्रत्याशी का नाम तक नहीं जानता सोचिए टिकट वितरण किस हद तक हुआ होगा राजनीतिक सूत्रों को माने तो कई वार्डों में पार्षद के प्रत्याशी तक नहीं है दूसरे से मांग मांग कर प्रत्याशी बनाए गए हैं जिला कांग्रेस बरमकेला नगर पंचायत को लेकर कितनी गंभीर है या साफ पता चलता है देखते हैं इस समाचार के बाद प्रदेश कांग्रेस अपनी सूची में सुधार करता है या फिर पूरी चुनाव ही भगवान भरोसे लड़ेगा।


