
तहसीलदार नगर पंचायत सीएमओ छुरिया थाना प्रभारी रहे मौजूद
छुरिया शराब दुकान के पास चल रही चखना दुकान को आज बुलडोजर से हटाया गया , सत्ता परिवर्तन होने के बाद छुरिया नगर में प्रशासन की सबसे बडी कार्यवाही के रुप देखी जा रही है , चदैनीडीह के पास शराब दुकान के पास लगभग पन्द्रह चखना दुकानों ऊपर नगर पंचायत अमला ने कार्यवाही करते हुए बुलडोजर से पूरा दुकान तोड दिया गया , इस कार्यवाही में तहसीलदार नगर पंचायत सीएमओ छुरिया थाना प्रभारी मौके पर मौजूद रहे ..

नगर में आज दोपहर 2 बजे के करीब प्रशासनिक अमला ने शराब दुकान के कुछ दूरी में चखना दुकान चला रहे ऊपर कार्यवाही करते हुए उनके दुकानों बुलडोजर चला कर मुक्त किया बताया जा रहा है , दुकान संचालन करने के लिए इनके पास लाइसेंस भी नहीं था जिसके चलते कार्रवाई की गई सत्ता परिवर्तन होने के साथ सबसे पहले चखना दुकान को बंद कराया गया उसके आज कार्यवाही करते हुए दुकानों को बुलडोजर से तोड दिया गया …..


