
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ एसडीएम का पदभार ग्रहण ने के बाद ही बरमकेला क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रों में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। वासु जैन ने धान खरीदी की जानकारी ली। इसके साथ ही नमी माफ यंत्र में किसान के धानो का नमी जांच की । समिति प्रबंधक को टोकन की जानकारी के साथ खरीदी बिक्री एव आवक जावक के बारे में जानकारी लिया गया। वासु जैन के द्वारा किसानों के साथ चर्चा के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी या असुविधा हो रही उसके बारे में किसानों से चर्चा किया गया।

किसानों के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो रही है लेकिन तोल करने में समय से नहीं किया जा रहा है बोले साथ ही एसडीएम के द्वारा तत्काल ही समय पर तोल का निर्देश दिया गया। । एक किसान ने एसडीएम साहब से मोबाईल नंबर मांगा एसडीएम ने बड़े ही व्यवहार से किसान के मोबाइल को लेकर अपना नंबर उसे किसान को दिया। किसी भी परेशानी हो तो बेहिचक अपनी परेशानी मुझे बताने को कहा गया ।
बरमकेला क्षेत्र के उड़ीसा से लगे हुए सीमावर्ती क्षेत्र बड़े नावापारा, बिरनीपाली का निरीक्षण किया गया। उड़ीसा सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अवैध धान आव गम होती है। सीमा के अंतिम छोर में नाका चौकी लगाया गया है जिसमें कर्मचारियों की तैनात 24 घंटा पहरेदारी किया जाता है।


