देश दुनिया

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*1* पीएम मोदी से मिलने वाले मंत्रियों को RT-PCR टेस्ट करवाना होगा, देश में कोरोना के एक्टिव केस 7000 पार, 74 मौतें; रोज 350+ नए मामले

*2* केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में दो मल्टीट्रैकिंग प्रोजेक्ट को मंजूरी, ₹6405 करोड़ लागत; सरकार ने पिछली बैठक में 14 फसलों की MSP बढ़ाई थी

*3* खड़गे बोले- मोदी ने 11 साल में 33 गलतियां की, मैंने अब तक ऐसा PM नहीं देखा, वोट के लिए गरीबों-युवाओं को मूर्ख बनाते हैं

*4* राहुल गांधी का PM मोदी को लेटर, 2 मांगें उठाईं, लिखा- दलित, OBC स्टूडेंट्स के हॉस्टल में सुधार हो, स्कॉलरशिप समय पर मिले

*5* अमरनाथ यात्रा- BSF जवानों को खराब ट्रेन मिली थी, सीटों पर गद्दी नहीं, टॉयलेट टूटा, फर्श पर कॉकरोच; 5 दिन पुराना मामला

*6* वेटिंग टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं, 24-घंटे पहले पता चलेगा, अभी 4 घंटे पहले चार्ट बनने पर पता चलता है; देशभर में जल्द लागू होगा नियम

*7* 01 जुलाई 2025 से आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के जरिए जहां केवल आधार सत्यापित यूजर्स टिकट बुक कर सकेंगे, तो वहीं इसके बाद, 15 जुलाई 2025 से Tatkal Booking के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा

*8* रेलवे की और से दी गई जानकारी के मुताबिक 15 जुलाई से आधार से प्रमाणीकरण के पश्चात ही टिकट बुकिंग होगा, एजेंट आधे घंटे बाद टिकट बुक कर सकेंगे, बता दें अबतक तत्काल टिकट की बुकिंग पर एजेंटस का कब्जा होता था, तत्काल खिड़की खुलते ही एजेंट लगभग सभी टिकट बुक कर लेते थे, लेकिन नए नियम से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी

*9* दरअसल तत्काल टिकट बुकिंग के लिए खिड़की सुबह 10 बजे खुलती हैं, हालांकि इस दौरान एसी कोच के टिकटों का बुकिंग होती है, वहीं तत्काल खिड़की पर सुबह 11 बजे स्लीपर कोच के लिए टिकट बुकिंग होती है,इस दौरान आम जनता को बेहद मुश्किल से तत्काल टिकट मिल पाता है

*10* गहलोत बोले-पायलट और मैं कभी दूर नहीं थे, प्रेम-मोहब्बत हमेशा से है; राजेश पायलट की पुण्यतिथि में पहुंचे, भीड़ में फंसे तो लेने पहुंचे सचिन

*11* दिग्विजय के भाई लक्ष्मण कांग्रेस से निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायतों के चलते 6 साल के लिए किया बाहर

*12* सोनम का कबूलनाम- ‘कराया पति राजा रघुवंशी का कत्ल’, मेघालय पुलिस का बड़ा खुलासा

*13* राजा की मां से गले मिलकर रोया सोनम का भाई, कहा- सोनम ने गलती की, उसे सजा-ए-मौत मिले; शिलॉन्ग कोर्ट में आरोपियों की पेशी थोड़ी देर में

*14* वरिष्ण कांग्रेस नेता और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने हाल ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने मामले को गंभीरता से लिया और ये कार्रवाई की है

*15* कर्नाटक सरकार बोली- BCCI ने पूरी दुनिया को बुलाया था, हाईकोर्ट में कहा- बेंगलुरु भगदड़ की पूरी जिम्मेदारी क्रिकेट बोर्ड और RCB की

*16* भगवान जगन्नाथ का स्नान यात्रा महोत्सव, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ हुआ महास्नान, 27 जून को देश भर में निकलेगी रथयात्रा

*17* मस्क ने ट्रम्प से माफी मांगी, कहा- पोस्ट में कुछ ज्यादा ही बोल गया; 7 जून को राष्ट्रपति बोले थे- इलॉन से रिश्ता खत्म

*18* 7 दिन में देश का टेंपरेचर 8-13°C बढ़ा, MP-राजस्थान समेत 6 राज्यों में लू का अलर्ट; बठिंडा 47.6°C तापमान के साथ सबसे गर्म

*19* सेंसेक्स 123 अंक बढ़कर 82,515 पर बंद, निफ्टी में भी 37 अंक की तेजी रही, IT और ऑटो शेयर चढ़े
*==============================*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button