रायगढ़

कोलता समाज संभाग रायगढ का सामुदायिक भवन में बैठक संपन्न

रायगढ़/आज कोलता समाज संभाग रायगढ़ का आवश्यक बैठक सामुदायिक भवन रायगढ मे रखा गया। जिसमे सभी प्रकार के सामाजिक उत्थान के बारे मे विस्तार रूप से चर्चा किया गया, जिसमे सभी अंचल शाखा की कार्य योजना के साथ सामाजिक जनगणना एवं तिमाही बैठक लेने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। प्रत्येक अंचल विशेष की कार्यकारिणी की समीक्षा लिया गया और कुछ अंचल विशेष कार्य प्रगति बैठक के लिए निर्देश दिया गया आगामी समय मे कार्य प्रगति के लिए समय अनुसार बैठक नियमित रूप से संचालित करने के लिए निर्णय लिया गया। आगामी शीत ऋतु में यथाशीघ्र कोलता समाज द्वारा चण्डी डोंगरी जुर्डा-कोतरलिया
में महिला सम्मेलन , युवा सम्मेलन, व्यापार मेला और श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी मंदिर निर्माण के लिए भव्य रूप से भूमि पूजन किया जाएगा , मंदिर निर्माण  के पूर्व राम चण्डी मंदिर का डिज़ाइन मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर निर्माण की प्रक्रिया को दर्शाती 3डी एनीमेशन फिल्म जारी की जाएगी, जिसे चंडी डोंगरी धाम के नाम से जाना जायेगा आज के विशेष सभा मे उपस्थित रहे पदाधिकारीगण
संभागीय अध्यक्ष रथुलाल गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष गोविंद देहरी, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश प्रधान,समाज के संरक्षक विष्णु सेवक गुप्ता, रघुनाथ प्रधान, जगदीश गुप्ता, संभागीय महामंत्री टिकाराम प्रधान, संभागीय कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता, संभागीय प्रवक्ता घनश्याम प्रधान, युवा प्रतिनिधि निराकार साहू , सांस्कृतिक एवं शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक मुरलीधर प्रधान, प्रदेश युवा प्रतिनिधि क्रांति गुप्ता, संभागीय मीडिया प्रभारी शेषचरण गुप्त, सुवर्ण भोई, दशरथ राम गुप्ता , तमनार आंचलिक अध्यक्ष  विशेस्वर भोई, घरघोडा अंचल अध्यक्ष बोधराम भोई, कुटी खोल अंचल सचिव दामोदर प्रधान, किसान प्रकोष्ठ संयोजक सफेद गुप्ता, राजनीतिक मुकेश गुप्ता, रायगढ अंचल कोषाध्यक्ष रघु प्रधान, रामचंडी सेवा समिति अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता, चंडी डोंगरी सयोजक सुधीर गुप्ता, रायगढ शाखा उपाध्यक्ष मनधर गुप्ता, सचिव रासविहारी खमारी, कोषाध्यक्ष जाधव गुप्ता, पुसौर अंचल सचिव गुरुदेव गुप्ता, शिक्षा प्रकोष्ठ सहसयोजक मुरलीधर गुप्ता, व्यापारिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरोज गुप्ता, सचिव घनश्याम प्रधान, सुमन प्रधान,दुर्गेश प्रधान, प्रांतीय, संभागीय, आंचलिक पदाधिकारी सहित समाज के महानुभाव उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button