भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के प्रशिक्षण प्राप्त के तर्ज पर ज़िला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सभी बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्य संपन्न

सारंगढ़/विधानसभा स्तर पर बूथ लेवल ऑफिसर्स एवं बी.एल.ओ. सुपरवाईजर्स राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करने BRC सभाकक्ष बरमकेला
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदेश अनुसार, नई दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त बूथ लेवल अधिकारी के रुप में नंदकिशोर पटेल व ज़िला मास्टर ट्रेनर के रुप डोलामणी मालाकार द्वारा संपादन किया गया जिसमे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र के सभी BLO/BLO Supervisors को पुनरीक्षण कार्य हेतु जिला स्तरिय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (DLMTS/ALMTs) के द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया गया है। इस हेतु विधानसभा 17 सारंगढ़ एवं विधानसभा 16- रायगढ़ के अंशभाग (मतदान केन्द्र क. 234 से 193 कुल 59) के लिए में राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यकम आयोजित किया गया है।


विधानसभा 17-सारंगढ़ एवं विधानसभा 16 रायगढ़ के अंशभाग (मतदान केन्द्र क. 234 से 193 कुल 59) के समस्त BLOS/BLO Supervisors संलग्न अनुसार निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय उपस्थित होकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के तुरंत बाद मुल्यांकन परीक्षा एवं प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। असफल प्रतिभागियों का पूनर्मूल्यांकन परीक्षा ली गई।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा स्तर पर बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) के लिए आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यकम दिनांक 02 से 17 जुलाई 2025 के लिए कुल 08 कंडिकाओं की विस्तृत कार्ययोजना तैयार किया।
कार्ययोजना के कुछ प्रमुख निर्देश इस प्रकार है-
1. विधानसभा स्तर पर बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) एवं बीएलओ सुपरवाईजर का प्रशिक्षण विभिन्न बैचों में किया जाएगा। प्रत्येक वैध में अधिकतम 50 प्रतिभागी होंगे तथा 02 प्रशिक्षक एवं 4 सहायक रहें ।
2. प्रशिक्षण में IIIDEM नई दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अधिकारियों का उपयोग मास्टर ट्रेनर्स के रूप में किया गया।
3. उपरोक्त प्रशिक्षण दिनांक 03 जुलाई 2025 से 17 जुलाई 2025 तक आयोजित किये जा रहा है।
4. प्रशिक्षण स्थल की उपलब्धता के आधार पर प्रशिक्षण 02 बैचों में भी किया जा सकता है।
5. प्रशिक्षण संपूर्ण दिवस (एक दिवसीय) के लिए रहा।
6. प्रशिक्षण के लिए IIIDEM द्वारा साझा किये गये पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (PPT) का उपयोग किर बताया गया।
7. प्रशिक्षण पश्चात् मूल्यांकन एवं प्रमाण पत्र वितरण भी किया जाना है। असफल प्रतिभागियों का पूनर्मूल्याकंन भी किया गया है।
8. दिनांक 02 जुलाई 2025 को आयोग द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जो कि नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में पूर्वान्ह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक होगा। जिसमें सभी जिला निर्वाचन अधिकारी Bharat VC के माध्यम से द्विपक्षीय विडियो मोड में कनेक्ट होंगे तथा सभी EROS Telecast मोड से कनेक्ट होंगे। जिसका लिंक पृथक से साझा किया जा रहा है।
9. जिला निर्वाचन अधिकारी अपने जिले में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के सुचारू कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार होंगे तथा आयोग द्वारा प्रेषित कार्ययोजना के कंडिका 7.2 में उल्लेखित निर्देशों का पालन किया गया। प्रशिक्षण केन्द्रों पर जारी प्रशिक्षण के निगरानी के लिए जिला स्तर पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति समय समय में मानिटरिंग किया गया।
इस प्रकार से वचन आयोग नई दिल्ली द्वारा संचालित प्रशिक्षण में आज जिला मास्टर ट्रेनर डोलामणी मालाकार, तथा विधानसभा मास्टर ट्रेनर नंदकिशोर पटेल द्वारा संपादन किया गया।


