सारंगढ़ बिलाईगढ़

क्या कांग्रेस प्रत्याशी हमारे राज परिवार से है इसलिए हम इनको वोट दे दे ? -यशवंत नायक

सरिया विधानसभा नाम का एक विधानसभा हुवा करता था जब देश मे लोकतंत्र आई तब से इस राज परिवार का कब्जा हुवा करता था और इस राज परिवार से मुख्यमंत्री भी हुए है पर क्या सरिया विधानसभा क्षेत्र का विकास हो पाया और इसी राज शाही कों खत्म करने एक पढा लिखा नौजवान अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ आया और इस राज परिवार का सरिया विधानसभा से विदाई करा दिया उसके बाद से ही इस बरमकेला विकासखंड का धीरे धीरे विकास हुवा और मुझे नही लगता सारंगढ़ बरमकेला कि जनता पुनः इस राजशाही ताकत को इस प्रजातांत्रिकी व्यवथा में वोट दे कर अपने पैर में कुल्हाड़ी मारेगी मैं इसका खुल कर विरोध करता हु और गरीबों का बात करने वाली कांग्रेस कैसे राजशाही ताकतों के चंगुल में फस गई है मैं बरमकेला विकासखंड के हर गावँ हर घर जा कर लोगो को जागृत करूँगा और इस देश को #विकसितभारत एवं #अखंडभारत बनाने #रायगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी Radheshyam Rathia जी को भारी मतो से विजयी बना कर देश के यशस्वी प्रधानसेवक Narendra Modi जी को पुनः प्रधानसेवक बनाने #400पार के अभियान में अपना पुर्ण सहयोग दूँगा भाजपा के एक एक कार्यकर्ता को इस यज्ञ में आहुति देने आह्वान करता हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button