शांति देवी राईस मिल के पास दो मोटर सायकिल की आपस में भिडंत हो गया है । सड़क हुआ लाल हादसा दो की मौत,,,
बिलाईगढ़ ब्लाक के सरसीवां थाना क्षेत्र के सारंगढ़ मार्ग के ग्राम कोदवा के शांति देवी राईस मिल के पास दो मोटर सायकिल की आपस में भिडंत हो गया है बताया जा रहा है की दोनों मोटर सायकल की भिडंत इतना जबरदस्त था की एक 7 वर्षीय बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिसको उचित इलाज के लिए रायपुर रीफेर कर दिया गया है मिली जानकारी के अनुसार बम्हान्पुरी निवासी हरिशंकर साहू अपने मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG04 ML 8424 से अपनी भांजी और दीदी को बैठाकर बम्हन्पुरी एवं पेंड्रावन निवासी भुनेश्वर देवांगन एव रमेश देवांगन सारंगढ़ की ओर से सोल्ड बजाज पल्सर मोटर सायकल से सरसीवां तरफ जा रहे थे।
तभी कोदवा के पास स्थित शांति देवी राईस मिल के सामने दोनों मोटर सायकल की आपस में भिडंत हो गया तभी राहगीरों ने घटना की जानकारी सरसीवां थाने को दी जहाँ सरसीवां पुलिस ने बिना देरी करते हुए घंटना स्थल पहुंचे और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसीवां लेजाया गया जहाँ डॉक्टर ने एक की मौत होना बताया तो बाकि एक बच्ची सहित 3 गंभीर रूप से घायल लोगों को उचित इलाज के लिए बहार रेफर किया गया था वही बहार उचित इलाज के लिए लेजाते समय बच्ची ने रास्ते में अपना दम तोड़ दिया तो वही दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है !