प्यार में नाकाम और जेल जाने के आक्रोश में एक साथ 6 लोगो के मौत की पूरी कहानी देखिए खास रिपोर्ट,,,,
बिलाईगढ़ विधानसभा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सलीहा थाना क्षेत्र के थरगांव में एक साथ 6 लोगो के मौत ने पूरे जिले में दहसत फैला दिया है। दरसल प्यार में नाकाम और जेल जाने के आक्रोश ने मनोज साहू उर्फ पप्पू को एक हस्ते खेलते परिवार को हमेशा हमेशा के लिए मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है आरोपी मनोज साहू उर्फ पप्पू पेशे से टेलर था। और पांच साल पूर्व मीरा उसके पास सिलाई सीखने के लिए जाया करती थी। इस दरमियान मनोज उसे पसंद करने लगा और एक दिन मनोज ने मीरा से अपने प्यार का इजहार कर दिया, पर मीरा ने मनोज के प्यार को स्वीकार नही किया, जिससे नाराज मनोज साहू ने मीरा
पर हसिया से जान लेवा हमला कर दिया। लेकिन मीरा
बच गई। जिसके बाद मीरा के परिजनों ने मामले की शिकायत सलिहा थाने में की और आरोपी मनोज साहू को 15 दिनों की जेल हो गई। जेल से आने के बाद भी मनोज मीरा को परेशान करने लगा, जिससे तंग आकर मीरा की शादी उसके परिजनों ने अपने मामा गांव में ले जाकर कर दिया। मीरा शादी के बाद अपने मायके रायकोना में हंसी खुशी रहने लगी थी लेकिन मीरा जब भी अपने मायके थरगांव आती तो आरोपी मनोज साहू उसे परेशान किया करता था। प्यार में नाकाम और जेल जाने के गुस्से ने मनोज को और भी खुखार बना दिया।
और एक दिन मनोज ने ऐसे घटना के अंजाम दे दिया जिसकी कल्पना शायद किसी ने नहीं की थी। मीरा अपने मायके थरगांव आई हुई थी। शुक्रवार
रात लगभग 12 बजे मीरा उसका छोटा सा बच्चा और उसके माता पिता और बहन घर में सोए हुए थे तभी आरोपी मनोज साहू टंगिया लेकर मीरा के घर में घुस गया और बारी बारी कर के सभी को टंगिया से मार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मनोज साहू ने भी मीरा के घर में फांसी लगाकर
आत्महत्या कर ली। बताया ये भी जा रहा है की मीरा प्रेजेंट थी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा मौके पर पहुंचे और ने फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पहुंची ।
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है की आरोपी मनोज साहू उर्फ पप्पू का कुछ साल.. पूर्व मृतक परिवार से कुछ विवाद हुआ था जिसमें आरोपी को 15 दिनों के लिए जेल भी जाना पड़ा था, इसी बात को लेकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया होगा, फिलहाल हमारी टीम घटना के हरेक बिंदु को बारीकी से जांच कर रही है।